Uncategorized

मिट्टी का अवैध उत्खनन कर रही जेसीबी जब्त

चोरी की मिट्टी से भरे ३ हाईवा पकड़े

जबलपुर, । बरगी थाना अतंर्गत गत देर रात चोरी से मिट्टी का उत्खनन कर हाईवा में लोड कर ले जा रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक जेसीबी मशीन और मिट्टी से भरा तीन हाईवा जब्त कर लिया है।
बरगी पुलिस थाना प्रभारी मंगल िंसह धुर्वे ने बताया कि गत देर रात ग्राम मोहास में नहर के पास जेसीबी से चोरी से मिट्टी उत्खनन कर हाईवा में लोड कर रहे हाईवा क्रमांक यूपी ३५ टी १४०० का चालक चौरई बरगी निवासी ४० वर्षीय स्वरुप गौंड, हाईवा क्रमांक एमपी २० एचबी ९१२७ का चालक साकिन जोधपुर पड़ाव तिलवारा निवासी २६ वर्षीय सियाराम ठाकुर और हाईवा क्रमांक एमपी १९ एचए ५१३६ का चालक निगरी थाना बरगी निवासी ३२ वर्षीय अनिल सिंह गौंड और जेसीबी क्रमांक एमपी २० डीए २६३५ का चालक गोकला थाना बरगी निवासी ३५ वर्षीय विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ करने पर सभी के पास लायसेंस व कोई भी दस्तावेज नहीं होना एवं जेसीबी वाहन मालिक महेश पटेल, हाईवा मालिक भगवान पुरी गोस्वामी, अभिषेक यादव और अनिकेत पटेल के कहने पर चोरी की मिट्टी लोड कर लाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मिट्टी से भरी तीन हाईवा और एक जेसीबी मशीन जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विनोद यादव, स्वरूप गौड, अनिल सिंह, सियाराम ठाकुर, महेश पटेल, भगवान पुरी गोस्वामी, अभिषेक यादव, अनिकेत पटेल के विरुद्ध धारा ३७९, ४१४, ३४ तथा धारा ५३ गौण खनिज अधिनियम, ४/२१ खान खनिज अधिनियम एवम धारा १३० (३)/१७७ एम व्ही एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है।

Related Articles