Uncategorized

जेट एयरवेज 2024 में हो सकती है शुरू

मुंबई । साल 2019 से बंद पड़ी एयरलाइन जेट एयरवेज अगले साल यानी 2024 से शुरू हो सकती है। जालान कालरॉक कंसोर्टियम ने शुक्रवार को बताया कि उसने एयरलाइन के रिवाइवल के लिए 100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश पूरा कर लिया है। इस निवेश के साथ, जेकेसी ने एयरलाइन का कंट्रोल लेने के लिए कोर्ट की ओर से अप्रूव किए गए 350 करोड़ रुपए के फाइनेंशियल कमिटमेंट को पूरा कर दिया है। जेकेसी ने कहा कि वो 2024 तक एयरलाइन शुरू करना चाहती है। लॉन्च डेट की घोषणा आने वाले हफ्तों में होगी। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने 28 अगस्त को जालान कालरॉक कंसोर्टियम को अपने ऋणदाताओं को 350 करोड़ रुपए का पेमेंट करने के लिए अतिरिक्त समय दिया था। जेकेसी को पूरा पेमेंट 30 सितंबर तक करना था। 4 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई होगी।

Related Articles