Uncategorized

जिनेश जैन बने क्षुलल्क श्रैयश सागर महाराज

 आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के कर कमलो से हुई जनेश्ववरी दीक्षा

भोपाल । जैन नगर निवासी 66 वर्षीय जिनेश जैन को आचार्य विशुद्ध सागर महाराज ने मन्त्रोंउचार के साथ रतलाम में जनेश्वरी दीक्षा प्रदान कर उन्हें क्षुलल्कश्रैयशसागर महाराज नाम प्रदान किया प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया जिनेश जैन एम ए शिक्षित हें परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है पत्नी धार्मिक महिला हें जिनेश शुरू से ही धर्म पथ पर आगे बढ़कर अपने कल्याण में लगे हुए हें जिनेश जैन निरंतर साधुओं के पद बिहार और संतों की अध्यात्म की क्रियो में अनवरत लगे रहते थे अंशुल ने बताया पूर्व में आचार्य श्री विशुद्ध सागरजी से दीक्षित संघ में भोपाल से मुनि अनुत्तर सागर जी और सगे भाई मुनि साक्ष्य सागर जी और मुनि श्री निवृत्त सागरजी महाराज तप त्याग संयम की साधना में लीन है .. आज दीक्षा के आयोजन में भोपाल से अनेक श्रद्धालु शामिल हुए पंचायत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद हिमांशु एवं अन्य लोगों ने आचार्य श्री से दीक्षा हेतु निवेदन किया प्रेम प्रदीप पंकज सरोवर इंजिनिअर परिवार को कमंडल देने का सोभाग्य प्राप्त हुआ दीक्षा के पूर्व जिनेश जैन ने उद्बोधन में सभी से क्षमा याचना की आचार्य विशुद्ध सागर महाराज ने वीतराग अवस्था को स्वयं में प्रवचन बताया उन्होंने कहा श्रमण परंपरा की रक्षा के लिए जीवन की प्रत्येक पल प्राणों की आहुति देने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। 

Related Articles