Uncategorized
जीतू ने पदभार ग्रहण करने से पहले महाकाल के दर्शन किए
उज्जैन,। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद देवास, सीहोर होते हुए भोपाल पहुंचेंगे। भोपाल पहुंचने के साथ ही बैरागढ़ से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक रोड शो किया जाएगा।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पदभार ग्रहण करने से पहले मंगलवार को उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए। महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद ही पूर्व मंत्री जीतू पटवारी देवास पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद वो सीहोर के रास्ते भोपाल पहुंचेंगे। बैरागढ़ से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक रोड शो किया जाएगा, उसके बाद जीतू पदभार ग्रहण करेंगे।
कमलनाथ ने जीतू को दीं शुभकामनाएं
यहां पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जीतू पटवारी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील भी की है। दरअसल जीतू के पदभार ग्रहण से पहले कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी कल (मंगलवार) … प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे। मैं जीतू पटवारी को नई पारी के लिए पुनः शुभकामनाएं देता हूं। इसके साथ ही कमलनाथ ने आगे लिखा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से अपील करता हूं कि भोपाल पहुंचकर पदभार ग्रहण कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों। कांग्रेस को मजबूती प्रदान करें।