Uncategorized
जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए
उमंग सिंगार नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे उपनेता प्रतिपक्ष बनाए गए
भोपाल। । विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार के बाद कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बड़ा फेरबदल करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया है।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जनरल सक्रेटरी केसी वेनुगोपाल के लेटर हेड पर जारी नियुक्ति पत्र में बतलाया गया है कि जीतू पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होंगे, जबकि नेता प्रतिपक्ष के तौर पर उमंग सिंगार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे होंगे। विधानसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस की करारी हार हुई उसके बाद से बराबर कयास लगाए जा रहे थे कि कमलनाथ की जगह कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व किसी और नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रहा है। इसी कड़ी में अब पार्टी ने जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बतला दिया है कि प्रदेश कांग्रेस की कमान अब नवजवान नेताओं के हाथों में सुरक्षित रहने वाली है। इसी के साथ नेता प्रतिपक्ष के तौर पर उमंग सिंगार और उपनेता प्रतिपक्ष के रुप में हेमंत कटारे का नाम फाइनल किया गया है।