Uncategorized

खजूरीकलां के ग्राउंड में ओलंपिया एक्सीबिशन एवं फेडरेशन का संयुक्त वर्ल्ड कॉनेक्स 2023 शुभारंभ

भोपाल । ओलंपिया एक्सीबिशन प्रा. लि. एवं फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वाधान से शुक्रवार 17 से 19 मार्च 2023 तक लक्ष्मीपति इंस्टीट्यूट ऑफ साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी, खजूरीकलां, भोपाल के ग्राउंड में वर्ल्ड कॉनेक्स 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस एक्सपो में भारत की प्रमुख हैवी कन्सट्रक्शन मशीनरी के निर्माण एवं निर्यात के क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनियों द्वारा अपनी मशीनों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें मुख्य रूप से जीके अर्थमूवर्स एण्ड इक्यूपमेंट क्यू ग्रीन टेक्नोलॉजी प्रा. लि. जेआरबी इंजीनियरिंग वर्क्स बिल्डिंग एण्ड कंन्सट्रक्शन अपडेट कॉन्क्रेटेक इक्यूपमेंट नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण हेल्थ एण्ड वेलनेस, एम पॉवर ट्रांसमिशन आर.के. इंटरप्राईज अहमदाबाद एगकॉन इक्यूपमेंट इंटरनेशनल प्रायवेट लिमिटेड पुट्समिस्टर कॉंन्क्रेट मशीन प्रायवेट लिमिटेड कन्सट्रक्शन इक्यूपमेंट रेंटल एसोसिएशन टेरेक्स इंडिया प्रा. लि. प्रॉपल इंडस्ट्रीज प्रा. लि. केटेरपीलर डायनापेक फयात ग्रुप अपोलो इंन्फ्राटेक प्रा. लि. डायमंड क्रशर कोलंबिया मशीन इंजीनियरिंग इंडिया प्रा. लि. वाईब्रेट कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट मैक्समेक इक्यूपमेंट प्रा. लि. जल संसाधन विभाग मध्यप्रदेश शासन आदि है। इस एक्जीबिशन में भोपाल में पहली बार आर्टिफिशियल सेंड (क्रत्रिम रेत) बनाने की मशीन एवं ईवी लोडर का डेमोस्ट्रेशन किया गया। 

एक्जीबिशन का उद्घाटन फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. आर.एस. गोस्वामी ने किया। डॉ. गोस्वामी ने कहा कि इस एक्जीबिशन से मध्यप्रदेश में हैवी कंस्ट्रक्शन एवं मशीनरी के क्षेत्र में कार्य करने वाली इकाईयों को बहुत लाभ होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भोपाल में इस तरह की एक्जीबिशन पहली बार लगी है। इससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा और हम और भी बढ़ चढ़कर इस तरह के कार्यक्रम करेंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम में ओलंपिया प्रा. लि. के  एस.के.त्रिपाठी, लक्ष्मीपति इंस्टीट्यूट ऑफ साइंर्स एण्ड टेक्नोलॉजी के चेयरमेन ओ.पी. बंसल जी, फेडरेशन के उपाध्यक्ष देवेन्द्रर पाल सिंह चावला, फेडरेशन के सचिव प्रवीण आचार्य एवं अन्य गणमान्यजन शामिल थे। 

Related Articles