Uncategorized
तमिलनाडु का पत्रकार दल मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचा
भोपाल । तमिलनाडु राज्य का एक पत्रकार दल मध्य प्रदेश के दौरे पर मंगलवार को राजधानी भोपाल पहुंचा। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), भोपाल द्वारा दल का जोरदार स्वागत किया गया। 8 सदस्यीय इस पत्रकार दल में तमिलनाडु के कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल हैं। पत्रकार दल अपनी यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में शामिल होगा और इस यात्रा की बारीकियों को समझेगा। साथ ही पत्रकार दल विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लगाए जा रहे शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल्स पर जाकर उनके बारे जानकारी हासिल करेगा। इस दौरान पत्रकार दल केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव के बारे में जानने के लिए लाभार्थियों से भी संवाद करेगा। यात्रा के दौरान हो रही सांस्कृतिक गतिविधियों से भी पत्रकार दल परिचित होंगे।
पत्रकार दल अपनी यात्रा के दौरान ओंकारेश्वर में बन रहे दुनिया के सबसे बड़े पानी पर तैरता सोलर पावर प्लांट का भी भ्रमण करेगा और इसकी खूबियों से रूबरू होगा। अपनी यात्रा के दौरान पत्रकार दल मध्य प्रदेश की संस्कृति, विरासत, खान-पान इत्यादि से भी परिचित होंगे।