ग्राम अरवलिया में शिव महापुराण कथा के प्रारंभ में निकली कलश यात्रा
भोपाल । ग्राम अरवलिया बालाजी नगर बेरसिया रोड भोपाल में गुरुवार को भगवान शिव परिवार की स्थापना एवं श्री शिव महापुराण कथा के प्रारंभ में खेड़ापति हनुमान प्राचीन मंदिर से 151 कलशो के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन करता समिति के अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि भगवान शिव पार्वती परिवार की नव निर्मित मंदिर में स्थापना की प्राण प्रतिष्ठा का पंच कुंड आत्मक रूद्र यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है जिसके प्रारंभ में आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई यात्रा में ढोल नगाड़े डीजे बैंड की धुन पर शिव जी के एक से एक मनमोहक भजनों की धुन पर भक्ति गाना नाचते गाते चल रहे थे ग्राम वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। आज 18 जनवरी से 22 जनवरी तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन कथा वाचन अचार बलराम पाठक जी के श्रीमुख से सुनाई जाएगी। कथा प्रतिदिन समय दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। कलश यात्रा के अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे उपस्थित थे।