Uncategorized

कलाव्योम फाउंडेशन का सम्मान समारोह संपन्न

पद्मश्री कालूराम बामनिया, अभिनेता राजीव वर्मा, आलोक चटर्जी, डॉ. अरुण खोबरे हुए सम्मानित। 


भोपाल । कलाव्योम फाउंडेशन द्वारा दुष्यंत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री कालूराम बामनिया, प्रसिद्ध अभिनेता राजीव वर्मा, प्रसिद्ध रंगकर्मी आलोक चटर्जी एवं कवि डॉ. अरुण कुमार खोबरे का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं कथाकार संतोष चौबे, मुख्य अतिथि अभिनेता राजीव वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि अभिनेता आलोक चटर्जी रहे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कलाव्योम फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीमाल ने बताया की कवि राकेश दांगी, प्रकाश शर्मा, चित्रांश खरे, हरीश पांडे ने अपनी शानदार कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं अंत में कबीर के पदों को अपनी सुमधुर आवाज़ में गाकर पद्मश्री कालूराम बामनिया ने समारोह को ऊंचाइयां प्रदान की। 

Related Articles