Uncategorized

बुजुर्ग दादी को पीटने वाले कलयुगी पोता और बहु जायेगें जेल

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना इलाके में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहॉ एक बुजुर्ग महिला के साथ उसके पोते ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बेरहमी से मारपीट की। आरोपी पोते शुभम ने प्रापर्टी के लिये जहॉ वृद्ध और शारीरिक रुप से कमजोर दादी का गला दबाकर उसे बुरी तरह जकड़ लिया वहीं उसकी पत्नि ने जकड़ी हुई बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करते हुए शारीरिक रुप से प्रताड़ित भी किया। बताया गया है, की आरोपी पोता और उसकी पत्नि आये दिन दादी से मारपीट कर इसी तरह प्रताड़ित करते थे। इस बात से आहत उसके मकान मालिक ने आरोपी दंपति की घिनौनी करतूत का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही इसकी भनक लगने पर पुलिस ने भी स्वत ही संज्ञान लेते हुए कार्यवाही शुरु की। आरोपी पति-पत्नि मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अपने घर से फरार हो गए थे। बुजुर्ग महिला भी मारपीट की घटना के बाद उज्जैन में रहने वाले अपने अन्य रिश्तेदार के घर चली गई थी। इधर पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के घर पर दबिश दी लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सके। पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी रही। आखिरकार थाना जहांगीराबाद और साइबर क्राइम पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर ही आरोपी दीपक सेन और उसकी पत्नि को भोपाल बस स्टैंड से उस समय गिरफ्तार कर लिय जब वह भोपाल छोड़ने की फिराक में थे। डीसीपी जोन 1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि आरोपी दीपक सेन पिता स्वं. शोभाराम सेन (30) निवासी, ग्राम राजापुर थाना रक्सा जिला झांसी हाल पता जयकिशन गौहर का किराये का मकान बापू कालोनी जहांगीराबाद भोपाल की सैलून की दुकान है, वहीं उसकी पत्नि पूजा सेन पति दीपक सेन उम्र 25 साल नि. . ग्राम राजापुर थाना रक्सा जिला झांसी हाल पता जयकिशन गौहर का किराये का मकान बापू कालोनी जहांगीराबाद भोपाल गृहणी का नाम दीपक सेन है, वह ऐशबाग में वह एक सैलून की दूकान चलाता है। आरोपी दीपक को ऐशबाग थाना इलाके की एक धर्मशाला से गिरफ्तार किया है। जहां से दोनों पति- पत्नी शहर से भागकर बाहर जाने की फिराक में थे। अधिकारियो का कहना है कि अपने रिश्तेदार के घर शहर से बाहर गई पीड़ीता वृद्धा को भी पुलिस उज्जैन से वापस

Related Articles