Uncategorized

कमल नाथ ने की मोहन यादव से मुलाकात, मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई

भोपाल,। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ ने मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर बधाई दी है। कांग्रेस नेता कमल नाथ ने इस अवसर पर डॉ यादव को राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है।

मुलाकात करने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने बताया, कि उन्होंने मोहन यादव को सीएम चुने जाने की बधाई दी और राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है। आगे उन्होंने कहा कि अब हमें यह सुनिश्चित करना है कि विपक्ष के रूप में हम मध्य प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए काम करें। गौरतलब है कि सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में सीएम चुने जाने के बाद डॉ यादव ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात कर अगली सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है। इस दौरान उनके साथ निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय पर्यवेक्षकों की टीम भी राजभवन पहुंचे थे।

Related Articles