Uncategorized

सोशल मीडिया सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक गतिविधियों को जनता तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम : कमलनाथ

कांग्रेस सरकार आने पर रखा जायेगा पूरा ख्याल
 कमलनाथ ने मप्र कांग्रेस आई टी एवं सोशल मीडिया की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग प्रणाली में टापर्स जिलां सहित वॉरियर्स को किया सम्मानित
भोपाल । सोशल मीडिया आज सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक गतिविधियां और आज की जरूरतों जतना के बीच पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है। चाहे सामाजिक क्षेत्र और, आर्थिक क्षेत्र हो या राजनैतिक क्षेत्र, सभी में क्षेत्रों में सोशल मीडिया का महत्व इतना बढ़ गया है कि कोई भी वर्ग इससे अछूता नहीं रहा। आज 95 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुये हैं। कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया से जुड़े सिपाही पार्टी का पक्ष इस माध्यम से रखकर सीधा प्रदेश के हर वर्ग से जुड़ा हुआ है। वहीं भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और फैलाये जा रहे भ्रम को भी उजागर कर एक साहसिक काम सोशल मीडिया द्वारा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखने और दमनकारी रवैया अपनाने वाले भाजपा सरकार के खिलाफ मजबूती से अपनी बात रखने वाले ऐसे वॉरियर्स का पार्टी सम्मान करती है और कांग्रेस सरकार बनने पर इनका पूरा ख्याल रखा जायेगा। 
प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष अभय तिवारी के नेतृत्व में मप्र कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की प्रदेश स्तरीय एवं सोशल मीडिया वॉरियर्स की आहूत बैठक में सोशल मीडिया में रैकिंग प्रणाली के तहत अच्छा प्रचार-प्रसार करने वाले जिलों, जिनमें प्रथम स्थान पर देवास और सिवनी, द्वितीय स्थान पर रीवा और जबलपुर एवं तृतीय स्थान पर छिंदवाड़ा और ग्वालियर जिले शामिल हैं के पदाधिकारियों और वॉरियर्स को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के परिप्रेक्ष्य में श्री कमलनाथ जी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलां से आये कांग्रेस के सोशल मीडिया टापर्स को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव बरोलिया ने माता जी की चुनरी उड़ाकर और गदा भेंट कर श्री कमलनाथ जी का स्वागत किया। 
इस अवसर पर कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के सागर सेमिल, हारून खान, राजेश अहिरवार, यादवेन्द्र उपाध्याय, माखन राजावत, गौरव जोशी, अनिकेत त्रिपाठी, विवेक भौसले, आदित्य सेंगर, सौरभ मिश्रा, तरूण यादव, सीताराम सिलावट, आशीष सिकंदरपुरे, महेश पाटीदार, दशरथ धनगर, मनोहर रावत, अनूप भदौरिया, शिवदीप डेहरिया, राहुल जायसवाल, नौशाद खान, मो. शाजान, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में सोशल मीडिया के पदाधिकारी और वॉरियर्स उपस्थित थे। 

Related Articles