कंगना रनौत की तेजस पर भारी पड़ी विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल
मुंबई । सिनेमाघरों में इस हफ्ते दो फिल्में ‘तेजस’ और ‘12वीं फेल’ रिलीज की गई हैं। जहां ‘तेजस’ में कंगना रनौत है तो वहीं ’12वीं फेल’ में विक्रांत मैसी ने लीड रोल प्ले किया है। दोनों ही स्टार्स की फिल्में सच्ची घटना से प्रेरित हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ एक ही मूवी बाजी मार पाई है। विक्रात की फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कंगना की फिल्म को पटखनी दे दी है। वो इससे आगे निकल गई है। इसका टोटल कलेक्शन 3 करोड़ के पार पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ ने दूसरे दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया, जो फिल्म और स्टारकास्ट के हिसाब से काफी कम है। दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन में कोई खास कमाल नहीं देखने के लिए मिल पाया है। इसकी ओपनिंग भी काफी खराब रही है। फिल्म ने पहले दिन भी 1.25 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में इसका दो दिनों में कुल बिजनेस 2.50 करोड़ तक पहुंच गया है हालांकि, फिल्म की स्टारकास्ट और स्टोरी लाइन के हिसाब से अच्छा नहीं कहा जाएगा। इसे लोगों से मिला-जुला रिएक्शन मिला था।