Uncategorized

ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे करण जौहर

करिअर में करण जौहर ने बनाई है कई बेहतरीन फिल्में

मुंबई । बालीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर अब ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं। निर्देशक जौहर इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर चर्चाओं में हैं । अपने अब तक के करिअर में करण जौहर ने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सरीखी 100 करोड़ी फिल्म देने वाले करण कई कारणों से भी हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। हाल ही करण का पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण का 8वां सीजन खत्म हुआ है। इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की। करण की निजी जिंदगी भी मीडिया को खबरें देती रहती हैं। करण जौहर बॉलीवुड के पर्दे के पीछे की कहानी का पर्दाफाश करने वाले है। पर्दे पर दिखने वाली रंग-बिरंगी दुनिया के पीछे यह मायानगरी कितनी डार्क है, यह सच उनके नए वेब सीरीज शोटाइम में दिखेगा, जिसकी पहली झलक को मेकर्स ने आज रिलीज कर दिया है। इस फिक्शन सीरीज शोटाइम के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया है। शो टाइम को मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने डायरेक्ट किया है। करण पर नेपोटिज्म (भाई भतीजावाद) को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं। कहा जाता है कि वे फिल्म इंडस्ट्री में स्टार किड्स को काम देने में वरीयता देते हैं।
करण पिछले कुछ समय से अपनी आगामी वेब सीरीज शो टाइम को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। आज गुरुवार (1 फरवरी) को इसके तमाम कलाकारों की पहली झलक सामने आ गई। बता दें कि शोटाइम में सिनेमा की दुनिया के अनदेखे और कैमरे पर बोले जाने वाले झूठ का सच दिखाया गया है। इसमें अरबों की बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक छोटी सी झलक है, जो नेपोटिज्म और इंडस्ट्री में सत्ता संघर्ष की कहानी पर आधारित है। इसमें इमरान हाशमी, मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह और महिमा मकवाना मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा इस सीरीज में राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन और विजय राज ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। करण जौहर ने इस वेब सीरीज का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। टीजर के साथ इसके कैप्शन में करण ने लिखा, शो टाइम मेरे दिल के बेहद करीब है।
यह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सत्ता संघर्ष को दिखाता है। इस कहानी को इतनी मजबूती और दमदार तरीके से दिखाने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार से बेहतर पार्टनर कोई और नहीं हो सकता था। हम दर्शकों को इस कहानी को दिखने के लिए बेहद उत्साहित है, उम्मीद हैं लोगों को यह पसंद आए। उन्होंने आगे कहा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और धर्माटिक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन निर्माताओं के रूप में पहचाने जाते हैं। इनके साथ काम करना बेहतरीन अनुभव रहा। हमने दर्शकों को हमेशा ये जानने के लिए उत्सुक देखा है कि बॉलीवुड के बंद दरवाजों के पीछे क्या चल रहा है। अब इसे जानने के लिए आप सब तैयार हो जाइए। बता दें कि यह सीरीज अगले साल रिलीज की जाएगी।
हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। सभी दमदार अंदाज में दिख रहे हैं। इसमें एक्टिंग की दुनिया में कई साल से धूम मचा रहे दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में हैं। ‘सीरियल किसर’ की इमेज रखने वाले अभिनेता इमरान हाशमी और छोटे पर्दे के बाद बड़े पर्दे पर भी तारीफ बटोर रहीं एक्ट्रेस मौनी रॉय भी सीरीज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन और विजय राज भी सीरीज में हैं। इसके डायरेक्टर मिहिर देसाई और अर्चित कुमार है

Related Articles