Uncategorized

कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद बने सीबीआई के डायरेक्टर


रेस में मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना का नाम भी था

नई दिल्ली । रविवार को कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) का नया डायरेक्टर नियुक्त कर दिया गया है। 1986 बैच के आईपीएस अफसर सूद का कार्यकाल दो साल का होगा। सीबीआई के वर्तमान डायरेक्टर सुबोध जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा है। इसी दिन सूद सीबीआई का डायरेक्टर पद संभालेंगे। सीबीआई का डायरेक्टर के लिए सूद के अलावा दो और नाम जिनमें मध्य प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक सुधीर सक्सेना और सीनियर आईपीएस अधिकारी ताज हासन के नाम पैंनल में थे।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले प्रवीण सूद 22 साल की उम्र में पुलिस सर्विस में आए। हैं। सूद आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट है और आईआईएम बेंगलुरु से पोस्ट ग्रेजुएट हुए हैं। वे कर्नाटक के बेल्लारी और रायचुर जिले में एसपी रहे। इसके अलावा बेंगलुरु और मैसूरु के डीसीपी भी रहे है। प्रवीण सूद को 1996 में मुख्यमंत्री की ओर से गोल्ड मैडल मिल चुका है। इसके साथ ही वर्ष 2002 में पुलिस पदक और 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति की तरफ से पुलिस पदक दिया गया था। जून 2020 में प्रवीण सूद कर्नाटक के डीजीपी बनाए गए थे।

– डी के शिवकुमार ने सूद को नालायक कहा था

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने डीजीपी प्रवीण सूद को नालायक कहा था। उन्होंने कहा था की वह इस पद के लायक नहीं है। पिछले तीन साल से डीजीपी हैं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं। उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए। शिवकुमार ने आरोप लगाया था कि सूद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर 25 केस दर्ज किए, लेकिन भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओ पर एक भी केस दर्ज नहीं किया। हमने चुनाव आयोग से भी शिकायत कर प्रवीण सूद की गिरफ्तारी की मांग की थी। शिवकुमार ने कहा था कि चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी तो सूद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की करेंगे।

Related Articles