Uncategorized
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने लिया भागवत कथा श्रवण का लाभ
कोरबा । कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के आदर्श नगर कुसमुंडा में स्थित सामुदायिक भवन में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा महोत्सव का आयोजन कुसमुंडा भागवत समिति की ओर से किया गया है। कथा व्यास भागीरथी महाराज अपनी कथा से कुसमुंडा में रस घोल रहे हैं, जिसका रस पान करने कुसमुंडा सहित क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। मुख्य यजमान धनवेंद्र नाथ कश्यप, जया कश्यप, तुलसी चन्द्र, सत्यभामा, मोरध्वज भार्गव, सरोज भार्गव हैं।
इसी कड़ी में कटघोरा के नवनर्विाचित विधायक प्रेमचंद पटेल ने भी कुसमुंडा पहुंच कर भागवत कथा का श्रवण लाभ लिया। कथा श्रवण करने वालों में बस्ती के व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष राठौड़, राजेश पटेल, विकेश झा, मुकुल कर्ष के अलावा समिति के अध्यक्ष हरिशंकर साहू, फिराक राम साहू, राजू आदित्य, गुरु शरण, भुनेश्वर राठौर, भुवनेश्वर वैष्णव, मुकुंद कुमार, रुद्र शरण जायसवाल, बलराम साहू आमजन शामिल रहे।