Uncategorized
स्थाई कर्मियों को खाकी वर्दी, वन सुरक्षा श्रमिकों को बैंक से भुगतान किया जाए : वन कर्मचारी मंच
भोपाल। मध्य प्रदेश वन कर्मचारी मंच के प्रतिनिधि मंडल ने आज वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन बल प्रमुख अभय कुमार पाटिल को वन विभाग के स्थाई कर्मियों एवं वन सुरक्षा श्रमिकों की मांगों का निराकरण करने की मांग लेकर ज्ञापन सोपा बल प्रमुख ने प्रतिनिधि मंडल को मांगों का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है वन कर्मचारी मंच के प्रतिनिथि मंडल में अशोक पांडे, हरि सिंह गुर्जर, लव प्रकाश पाराशर, भगवान दास बिल्लोरे, सत्येंद्र पांडे, श्याम लाल विश्वकर्मा, नन्नू लाल मालवीय, थावरिया भील आदि शामिल थे।
मध्य प्रदेश वन कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि वन मुख्यालय ने वन विभाग में कार्यरत स्थाई कर्मियों को वन कर्मचारी मंच की मांग को मंजूर करते हुए वर्दी प्रदान करने के आदेश जारी करें हैं लेकिन वर्दी के कलर में वन विभाग ने भेदभाव किया है वन विभाग में जहां खाकी कलर की वर्दी सभी कर्मचारियों को प्रदान की जाती है वही स्थाई कर्मियों को हरी कलर की वर्दी प्रधान करने के आदेश जारी किए हैं जिस कारण वन विभाग के स्थाई कर्मियों में असंतोष व्याप्त है वन विभाग के स्थाई कर्मियों ने हरे कलर की वर्दी के स्थान पर खाकी वर्दी प्रदान करने की मांग वन बल प्रमुख से करी है वही वन विभाग के वन सुरक्षा श्रमिकों को प्रदेश के कई वन मंडलों में शासन आदेश के विपरीत बैंक के माध्यम से भुगतान न करते हुए नगद भुगतान रेंजरो द्वारा करने का विरोध वन कर्मचारी मंच ने किया है तथा वन बल प्रमुख से मांग करी है कि प्रदेश के वन मंडलों में कार्यरत वन सुरक्षा श्रमिकों को नगद भुगतान पर प्रतिबंध लगाते हुए बैंक के माध्यम से शासन आदेश अनुसार वेतन का भुगतान किया जाए।