Uncategorized

खेलो इंडिया 30 जनवरी से 11 फरवरी तक

भोपाल । कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि जिले में 30 जनवरी से 11 फरवरी तक खेलो इंडिया का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि इन खेलो में एथेलेटिक्स, बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो, व्हालीबॉल, स्विमिंग, शूटिंग, केनोईंग/कयाकिंग और रोईंग खेलो का आयोजन भोपाल नगर की विभिन्न लोकेशन पर होगा। उन्होंने आयोजन को व्यवस्थित, उत्कृष्ट और भव्य रूप देने के लिए अधिकारियों की भी तैनाती की है।
 कलेक्टर ने बताया कि एथलेटिक्स खेल 3 से 5 फरवरी को बॉक्सिंग 31 जनवरी से 4 फरवरी तक, कुश्ती 7 फरवरी से 11 फरवरी तक टीटी नगर स्टेडियम में खेले जाएंगे। जूडो 7 से 10 फरवरी तक व्हालीबॉल 30 जनवरी से 3 फरवरी तक भारतीय खेल प्राधिकरण सेंटर सांई, स्विमिंग 7 से 11 फरवरी प्रकाश तरण पुष्कर लिंक रोड, शूटिंग 1 से 6 फरवरी तक मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी ग्राम बिशनखेड़ी, केनाईंग /कयाकिंग 1 से 3 फरवरी तक और रोईंग 7 से 9 फरवरी तक मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोटर्स बड़ी झील में आयोजित किए जाएंगे। 

Related Articles