Uncategorized

5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफतार कर अपहृता बालिका को किया बरामद

प्रकरण मे आरोपी को किया गिरफतार, किया गया भारतीय दण्ड विधान की धाराओं का इजाफा 
भोपाल । शहर में महिला एवं बालक बालिकाओं से संबंधी अपराधों में बदमाशों की धरपकड, आपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालक/बालिकाओं की तलाश एवं पतारसी करने के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा निर्देश दिये गये है । वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार तथा सहायक पुलिस आयुक्त अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में थाना जहांगीराबाद भोपाल की टीम – थाना प्रभारी शाहबाज खान के नेतृत्व में उनि सोहनीश तोमर, उनि रिद्धि शर्मा एवं आरक्षक नीरज सिंह तथा महिला आरक्षक राधा भदौरिया द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2022 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 421/22 धारा 363 भादवि में अपहृत बालिका अपहृता परिवर्तित नाम (बब्ली) को दस्तयाब करने में तथा आरोपी को  गिरफतार करने में सफलता अर्जित की है । 
आरोपी की धरपकड कार्यवाही एवं सूचना संकलन में थाना प्रभारी जहांगीराबाद शाहवाज खान के नेतृत्व में उनि सोहनीश तोमर, उनि रिद्धि शर्मा एवं आरक्षक नीरज सिंह तथा महिला आरक्षक राधा भदौरिया तथा तकनीकी विषलेषण पुष्पेन्द्र भदौरिया, विश्व प्रताप भदौरिया एवं आर. सुनील कुमार की सराहनीय भूमिका रही है ।
 फरियादिया के बताए अनुसार पुलिस ने बताया कि प्राइवेट नौकरी करती हू । छोटी बहन रोजाना की तरह शासकीय गर्ल्स स्कूल जहांगीराबाद गई थी । मेरे पास 12 बजे स्कूल की मेडम का फोन कि तुम्हारी बहन स्कूल आने के बाद तुरंत कही चली गयी है । तो मै स्कूल गई मैने अपनी बहन को आसपास तलाश किया ।  कोई पता नही चला । फरियादिया की रिपोर्ट पर विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए अ0क्र0 421/22 धारा 363 भादवि का कायम किया जाकर बालिका की तलाश प्रारंभ की गई।
 
पुलिस टीम द्वारा फरियादिया द्वारा दी गई जानकारी को महत्वपूर्ण जानकारी मानकर तथा गर्ल्स स्कूल के साथियों से हुई चर्चा के आधार पर अपहृता की तलाश प्रारंभ की गई जिसमें अपहृता से संपर्क वाले युवक के मोबाइल के नंबर के आधार पर सर्चिंग प्रारंभ की गई जिसमें जहांगीराबाद पुलिस टीम को जानकारी मिली की – अपहृत बालिका 100 फीसदी संदेही युवक के साथ मे है ।
पुलिस टीम द्वारा सूचना एवं तकनीकी विश्लेष्ण के आधार पर चार राज्यों (महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात एवं राजस्थान) के संभावित स्थानो पर तलाश किया, आरोपी अपना लगातार लोकेशन बदलता रहा, अंत में बैंगलोर से अपहृता को दस्तयाब किया एवं आरोपी को बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने पर गिरफतार किया गया । 

Related Articles