Uncategorized

किम जोंग गुब्बारों से साउथ कोरिया में कचरा भिजवा रहे

24 घंटों में 150 बैलून पहुंचे; साउथ कोरिया बोला- यह हमारी सुरक्षा को खतरा
प्योंगयांग  । नॉर्थ कोरिया अपने पड़ोसी देश साउथ कोरिया में बैलून के सहारे कचरे के बैग भेज रहा है। साउथ कोरिया की मिलिट्री ने इस बात की पुष्टि की है। मंगलवार रात को नॉर्थ कोरिया से पहली बार बैलून पहुंचने शुरू हुए थे। इसके बाद बुधवार सुबह यहां 150 गुब्बारे देखे गए। साउथ कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने इसकी तस्वीरें भी जारी की हैं। इसमें 2 बड़े गुब्बारों को रस्सी से बांधा गया है। इस रस्सी में एक प्लास्टिक बैग भी बंधा है, जिसमें कचरा भरा हुआ है। इससे साउथ कोरिया की कई सडक़ों पर कूड़ा इकट्ठा हो गया है। साउथ कोरिया की सरकारी एजेंसिया इसकी जांच कर रही हैं।
ऐसा करके नॉर्थ कोरिया अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा है। साथ ही यह हमारे देश के नागरिकों की जान के लिए भी खतरा है। वे नॉर्थ कोरिया अपनी हरकत रोकने की चेतावनी देते है। अगर इसकी वजह से साउथ कोरिया को कोई भी नुकसान हुआ, तो इसके लिए वही जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा साउथ कोरिया की क्षेत्रीय सरकारों ने उत्तरी प्रांतों में रह रहे नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है। उन्हें किसी भी संदिग्ध सामान से दूर रहने की सलाह दी गई है। नॉर्थ कोरिया के स्टेट मीडिया के मुताबिक, तानाशाह किम जोंग ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि साउथ कोरिया अकसर अपने प्रोपैगेंडा से जुड़े पर्चे नॉर्थ कोरिया पहुंचाता रहता है।

Related Articles