संस्कृति और संस्कारों के साथ गांव चले की थीम पर किटी पार्टी
भोपाल । गांव चले की थीम पर किटी पार्टी में दिखी गांव की जीवन शैली इन दोनों शहर में ट्रेडिशनल थीम पर पार्टी का ट्रेड चल रहा है ऐसे समय लालघाटी क्षेत्र की महिला समूह द्वारा भारतीय संस्कृति और संस्कारों के साथ गांव चले की थीम पर किटी पार्टी की गई क्योंकि संपूर्ण भारत की संस्कृति गांव में बसती है स्पाइसी शुगर ग्रुप कि महिला सदस्यों ने एमपी नगर स्थित रेस्टोरेंट में गांव का लुक देते हुए पूरे संपूर्ण गांव के कलर को दर्शाया पुराने गांव के बर्तनों के साथ चूल्हे की रसोई का प्रस्तुतीकरण और साथ में गांव का पारंपरिक भोजन के साथ गांव के सुसादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया गांव के गानों पर डांस भी किया इस अवसर पर ग्रुप की प्रमुख श्वेता जैन, रचना बंसल, मेघा जैन, गजल जैन, राधा सुमन तिवारी, अर्चना, शोभा, नीलिमा, अंजलि, प्रीति, दीपा सहित अनेक महिला सदस्य मौजूद थी।