Uncategorized

तेज रफ्तार ट्राले की चपेट में आया मजदूर, सिर के उपर से टायर गुजरने से हुई मौत

भोपाल। कमला नगर थाना इलाके में बीती रात तेज रफ्तार ट्राले ने सड़क पार कर युवक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में युवक के सिर का सिर टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय अनिल कदम पिता सुभाष कदम कुक्कुट भवन के पास फुटपाथ पर रहते हुए मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। सोमवार रात करीब 12 बजे वह मैनिट चौराहा के पास पैदल जा रहा था। सड़क पार करते समय उसे रातीबड़ की और आ रहे ट्राले ने माता मंदिर की तरफ मुडंते समय अपनी अपनी चपेट में ले लिया। घटना आ आभास होने पर ट्राला चालक वाहन को रोककर नीचे उतरा, अनिल कदम की लाश दिखाई देने पर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर वहॉ से फरार हो गया। बताया गया है कि ट्राले का टायर अनिल के सिर के उपर से गुजरने के कारण उसकी मौके ही मौत हो गई थी। बाद में वहॉ से निकल रहे अनिल के परिचित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजते हुए ट्राले को जब्त करते हुए आरोपी चालक को पकड़ लिया।
जुनेद / 6 फरवरी

Related Articles