Uncategorized

30 मार्च तक लाडली बहना सम्मेलन होंगे

भोपाल । राज्य शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए महिलाओं के सशक्तिकरण के उददेश्य से परिणाममूलक कार्य किये जा रहे हैं। इसी के तहत 22 से 30 मार्च तक एक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर तिथि निर्धारित कर अभियान प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं शहरी वार्डों में प्रमुख गतिविधियों, कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिन स्थलों पर लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरवाने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा हो, उन स्थानों पर दोनों आयोजन एक ही समुचित स्थल पर आयोजित किया जाए। इन सम्मेलनों के प्रबंधन के लिए यथास्थिति ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आंगनवाड़ी सहायिका आदि में से किसी को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा और इन कार्याक्रमों में महिलाओं को आमंत्रित किया जाएगा।     
      इस संबंध में प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग दीपाली रस्तोगी ने कलेक्टर, सीईओ जिला पचायत एवं महिला बाल विकास विभाग को निर्देश जारी किये गये है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत महिलाएं आवेदन करने एवं आवेदन कर चुकी हो। कार्यक्रम की जानकारी का फ्लैक्स,होर्डिंग्स लगाए जाएंगे। कार्यक्रम का कन्या पूजन कर किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रावधानों के बारे विस्तार से महिलाओं को बताया जाएगा एवं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र के विषय में भी चर्चा की जाएगी। फॉर्म के प्रत्येक बिंदु एवं आवश्यक जानकारी के बारे में सरल भाषा में बताया जाएगा। कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के थीम सॉग को भी बजाकर सुनाया जाएगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में जागरूकता को बढ़ाने के लिए पहल की जा सकेगी। जिला स्तर पर इस संबंध में अन्य अभिनव पहल, नवाचार भी किए जा सकते हैं।

Related Articles