Uncategorized

महिला मोर्चा द्वारा किया गया, लाड़ली लक्ष्मी हितग्राही सम्मेलन आयोजित

गुना। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा कैंट मंडल* द्वारा लाड़ली लक्ष्मी हितग्राही सम्मेलन रखा गया जिसमें नन्हीं बच्चियों को तिलक लगाकर एवं खिलौने वितरित कर उनका सम्मान किया गया। मध्यप्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में मातृशक्ति कोअवगत कराया गया कि उनकी बच्ची कितनी अनमोल है। उसकी देखरेख उनको किस प्रकार करनी चाहिए। इस अवसर पर कैंट मंडल अध्यक्ष श्रीमती रजनी ओझा द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना की विस्तृत जानकारी साझा की उन्होंने बताया कि बच्चियां किसी पर बोझ नहीं है उनके लालन-पालन, शिक्षा ,विवाह की चिंता उनके माता-पिता को करने की आवश्यकता नहीं है। इसकी सारी चिंता हमारे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी कर रहे हैं । लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाकर उन्होंने बच्चियों को सशक्त समृद्ध शिक्षित बनाया है। इस अवसर पर भा ज पा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती राजेश राजपूत ने लाडली बहना योजना के बारे में बताया।योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज आवेदन एवं हितग्राहियों का चयन संबंधित संपूर्ण जानकारी उपस्थित महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना मांढरे द्वारा दी गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बहन-बेटियों के लिए शुरू की गई इन अभिनव योजनाओं का महत्व सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश मालवीय जी द्वारा बताया गया।इस अवसर पर महिला मोर्चा मंडल प्रभारी श्रीमती संगीता आर्य ,मंडल महामंत्री श्रीमती पूनम रघुवंशी, मंडल मंत्री श्रीमती निर्मला ओझा, मंडल मंत्री कमला मेर मीडिया प्रभारी श्रीमती ज्योति सेन, मंडल सदस्य छाया वाल्के आदि महिलाये विशेष रुप से उपस्थित रहीं।

Related Articles