Uncategorized

क्रिस्टो करंसी में 50 प्रतिशत से अधिक का फायदा दिखाकर लाखों रुपए झटके

गुंडों के नाम से दी धमकी, पुलिस की जांच में फर्जी निकली निवेश कंपनी

इंदौर । क्रिप्टो करंसी के नाम पर दुनियाभर में फ्रॉड हो रहे हैं। शहर में भी इस तरह के अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। पुलिस ने आकाश भावेल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है जो लोगों को क्रिप्टो करंसी में 50 प्रतिशत से अधिक का फायदा दिखाकर ठगता था। एके इंटरप्राइजेस के नाम से वह लोगों से लंबे समय से ठगी कर रहा था। 
क्राइम ब्रांच इंदौर में प्राप्त शिकायत में फरियादी एवं उसके कई परिजनों ने आरोपी के द्वारा क्रिप्टो मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम से झांसा देने की शिकायत की। इसमें उन्होंने बताया कि आरोपी ने उनसे 62 लाख रुपए से अधिक की ठगी की। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी लोगों को 50 प्रतिशत से अधिक प्रॉफिट दिलाने का विश्वास देते हुए करोड़ों रुपए झटक लेता था। आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 
गुंडों का नाम लेकर धमकाने लगा 
आवेदकों ने बताया कि जब हमें लगा कि पैसा फंस गया है तो हमने पैसा मांगना शुरू किया। इस पर आरोपी आकाश ने हमें धमकाना शुरू कर दिया। वह हमें कई रसूखदारों से संबंध दिखाकर डराने लगा। इसके बाद हम पुलिस में शिकायत के लिए पहुंचे। 
        
सेबी में रजिस्टर्ड नहीं थी कंपनी
क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा पूछताछ एवं जांच में पता चला कि आरोपी आकाश की एके इंटरप्राइजेज फर्म सेबी से रजिस्टर्ड न होकर फर्जी फर्म है। वह इस कंपनी के माध्यम से क्रिप्टो शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने पर कई गुना प्रॉफिट का लालच देकर ठगी करता था। आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 420, 409 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles