Uncategorized
लालू ने उठाया पीएम मोदी के परिवार पर सवाल….भाजपा ने मैं मोदी का परिवार से किया पलटवार
नड्डा, शाह, गडकरी, और योगी ने बदला बायो
नई दिल्ली । बीजेपी के सभी आला नेताओं और मंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है। दरअसल सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नीतिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी सहित बीजेपी के सभी नेताओं ने अपने बायो बदल डाले हैं। बीजेपी नेताओं के कदम को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार बताया जा रहा है। दरअसल पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित जनविश्वास महारैली के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा, अगर मोदी के पास अपना परिवार नहीं है, तब हम क्या कर सकते हैं। वह राम मंदिर के बारे में डींगें हांकते रहते हैं। वह एक सच्चे हिंदू भी नहीं हैं। हिंदू परंपरा में एक बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवानी चाहिए। मोदी ने तब ऐसा नहीं किया जब उनकी मां की मृत्यु हो गई।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के अदिलाबाद में जनसभा को संबोधित कर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा, मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा गया। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार।
पीएम मोदी ने कहा, परिवारवादी पार्टी के चेहरे अलग हो सकते हैं, लेकिन इन सभी परिवारवादी दलों का चरित्र एक ही होता है। दो पक्की चीजें हैं इनके चरित्र में एक झूठ और दूसरा लूट। भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे इंडी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। मैं इनपर सवाल उठाता हूं तब कहते हैं मोदी का परिवार नहीं… अब कह दें तुम कभी जेल नहीं गए इसलिए नेता नहीं बन सकते। मेरा जीवन खुली किताब जैसा, मेरी पल-पल की खबर देश रखता है।
पीएम मोदी ने कहा, देश के उज्जवल भविष्य के लिए मैंने घर छोड़ा था। 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। मेरा भारत मेरा परिवार है। आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं… जूझता रहूंगा। भारत ही मेरा परिवार है। पीएम मोदी के भाषण के बाद सभा स्थल पर जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। लोगों ने यहां कहा, मैं हूं मोदी का परिवार…।