Uncategorized

पीएम किसान योजना में लंबित ई-केवायसी, एनपीसीआई सीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करें : लवानिया*

भोपाल । कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत जिले के पात्र किसानों को शासन द्वारा लाभान्वित राशि का भुगतान किया जा रहा है। इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा माह जनवरी 2023 में 13वीं किस्त की राशि का भुगतान किया जाएगा। किस्त राशि का भुगतान उन किसानों को ही किया जाएगा जिन्होंने अपना ई-केवायसी पूर्ण करा लिया है तथा जिनका आधार बैंक खातों से लिंक होकर डीवीटी के लिए इनेवल है। ऐसे किसानों को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। कलेक्टर ने जिला अगृणी बैंक मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया, प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, जिला सहकारी बैंक और ग्रामीण बैंक एवं जिले के सभी तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फंदा एवं बैरसिया को निर्देश जारी किए हैं। 
 कलेक्टर ने बताया कि पात्र किसानों के ई-केवायसी कार्य पूर्ण करने के लिए जिले की जनपद पंचायत मुख्यालय पर 27 जनवरी को विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में ई-केवायसी शत-प्रतिशत पूर्ण करने के अतिरिक्त हितग्राही जो इच्छुक न हो अथवा जो कालांतर में योजना के लिए वर्तमान में पात्र न रह गए हो, उनकी पहचान कर पात्र किसानों के डाटावेस में सुधार संबंधी कार्यवाही, तहसील, जनपद पंचायत क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी को सुनिश्चित की जाना है। 
 कलेक्टर ने ई-केवायसी कार्य के लिए अधिकारी, कर्मचारियों को विधिवत दायत्वि सौंपे गए हैं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अपने – अपने क्षेत्र में योजना के ई-केवायसी एवं एनपीसीआई सीडिंग से लंबित किसानों का शिविरों के माध्यम से कार्य पूर्ण किया जाए। 

Related Articles