Uncategorized
कोर्ट की इमारत से कूदकर वकील ने दी जान
अपने चैंबर से लगाई छलांग
– लीवर की बीमारी से था पीड़ित
नई दिल्ली । दक्षिणी दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में 44 वर्षीय एक वकील ने इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मृतक की पहचान ओम प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है, जो दो वर्षों से लीवर की बीमारी से पीड़ित था। पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात 8 बजे सूचना मिली कि साकेत कोर्ट में एक वकील ने अपने चैंबर से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वकील के चैंबर के पीछे पहुंचने पर शर्मा का शव ग्राउंड फ्लोर की पार्किंग में पड़ा मिला। पूछताछ में पता चला कि वह दो साल से लीवर की बीमारी से पीड़ित था। सोमवार को वह अस्पताल से पत्नी के साथ साकेत कोर्ट आए थे। उसने पत्नी को गेट पर छोड़ दिया और 30 मिनट बाद उसे घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने बताया कि वहां पर एक सुसाइड नोट भी मिला।