Uncategorized

हनुमान जिनकी प्रतिमा को तोड़ा, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पुलिस द्वारा अपराधियों को बचाने के प्रयास

रीवा । जिले के सेमरिया थानांतर्गत 22 मार्च 2023 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हनुमान मंदिर में प्रतिमा को खंडित कर तोड़ा गया । जिसकी की शिकायत ग्रामवासियों के द्वारा संबंधित थाने में की गई। कार्यवाही के लिए ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। शिकायती पत्र में बताया गया कि ग्राम के हनुमान मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को खण्ड-खण्ड कर मूर्ति को मंदिर से बाहर फेंक दिया गया, जिसके बाद थाना प्रभारी सेमरिया द्वारा किसी पागल व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार्यवाही को भ्रमित किया जा रहा है। दोषी व्यक्ति नहीं पकड़ा जा रहा है,। जिसके कारण समस्त 1 ग्रामीणवासियों में आक्रोश व्याप्त है। ऐसी घटनाएं सामाजिक सुरक्षा और समाज की समृद्धि को प्रभावित करती हैं। 
पुलिस को आपराधिक कार्रवाई करने के लिए सख्त एवं त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस तरह के घटनाक्रम को रोका जा सके और दोषियों को सजा दी जा सके। पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द दोषी व्यक्ति को पकड़ने और उस पर कानूनी कार्यवाहीकरना चाहिए। जो कि नहीं की गई। मुख्य मंत्री से ग्रामवासियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हनुमानजी की प्रतिमा को तोड़ने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को तत्काल कार्यवाही करने का अनुरोध किया है

Related Articles