Uncategorized

दिल्ली सरकार जेल से नहीं चलेगी आतिशी के दावे पर एलजी वीके सक्सेना का जवाब

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति शासन लगाने की चर्चा पर दिए गए बयान के जवाब में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा राष्ट्रीय राजधानी सरकार जेल से नहीं चलाई जाएगी। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का यह बयान आम आदमी पार्टी के नेताओं के उन बयानों के जवाब में आई है, जिसमें जिसमें उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल जेल में रहने के बावजूद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं। आज उनकी राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी भी है। दिल्ली के सीएम की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कई मौकों पर केजरीवाल के इस्तीफे से इनकार किया है। आप नेताओं का दावा है कि वह जेल के अंदर से अपनी सरकार चलाएंगे।

Related Articles