Uncategorized
तीन थोक पटाखा व्यापारियों के होंगे लाइसेंस निरस्त, प्रतिष्ठानों को किया सील
जाँच में अनुज्ञप्ति से अधिक आतिशबाजी सामग्री पायी जाने पर कार्यवाही
भोपाल । जिले समस्त विस्फोटक, मैग्जिन, आतिशबाजी विनिर्माण स्थलों, थोक आतिशबाजी गोडाउन एवं थोक आतिशबाजी स्थलों की जांच के लिए गठित जांच दल द्वारा 7 फरवरी 2024 को भोपाल जिले की सभी विस्फोटक, मैग्जिन, आतिशबाजी विनिर्माण स्थलों, थोक आतिशबाजी गोडाउन एवं थोक आतिशबाजी स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान तीन थोक आतशिबाजी प्रतिष्ठानों पर अनुज्ञप्ति से अधिक आतिशबाजी सामग्री पायी जाने से उनके प्रतिष्ठान सील किये जाने उनकी अनुज्ञप्ति निरस्त करने विस्फोटक नियंत्रक को लिखा गया है।
कोमल गोपलानी पत्नि वासुदेव गोपलानी संचालक कालू फटाखा, हलालपुर, इन्दौर रोउ भोपाल, बिशनदास आ.आसुदोमल संचालक जय दुर्गा फटाखा, हलालपुरा फटाका मार्केट, संजय सोनी, सोनी फटाखा, हलालपुर थोक बाजार के पास इन्दौर रोड हलालपुरा भोपाल, दो थोक आशिबाजी प्रतिष्ठानों पर अनुज्ञप्तिधारी द्वारा स्वयं व्यवसाय नहीं किये जाने किसी अन्य व्यक्ति को व्यवसाय के लिए अनुज्ञप्ति एवं प्रतिष्ठान दिये उनकी अनुज्ञप्ति निरस्त करने विस्फोटक नियंत्रक को लिखा गया है। दौलत राम आत्मज कीमत राम संचालक महादेव फटाखा, फटाखा मार्केट, हलालपुर भोपाल, श्री हंसकुमार आत्मज प्रभुलाल मधुर फायर वर्क्स, हलालपुरा फटाका मार्केट भोपाल। ऐसे 20 थोक आतिशबाजी संचालकों को भी कारण नोटिस जारी किया गया जिनके प्रतिष्ठान या तो घनी आबादी के पास है, रिटेल आउटलेट के पास है एवं स्टाक पंजी का संधारण नहीं किया गया है। साथ ही 20 आतिशबाजी के थो गोडाउन जिन पर अनियमितताएं पाई गई उनको भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। मैग्जिन/विस्फोट के 4 अनुज्ञप्तिधारी जिनके द्वारा कई वर्षों से व्यवसाय नहीं किया जा रहा है उनकी अनुज्ञप्ति निरस्त करने के लिए लिखा गया है।
अरुण झंडा, ग्राम सेमरी बाज्याफत थाना-रातीबड तहसील हुजूर जिला भोपाल, संजीव शिवहरे, ग्राम परवलिया सड़क, थाना परवलिया सड़क तहसील हुजूर जिला भोपाल, दीपक माधवानी ग्राम खादमपुर तह. बैरसिया जिला भोपाल, स्वामी इंतरप्राइजेज ग्राम हर्राखेड़ा तह. बैरसिया जिला भोपाल अन्य मैग्जिन/विस्फोट के 8 अनुज्ञप्तिधारी जहां – जहां अनियमितताएं पाई गई है उनको भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।