Uncategorized

हत्या के आरोपियों को आजीवन कारावास

भोपाल । मीडिया सेल प्रभारी प्रवीण कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि 19 मार्च 2021 को वह व उसकी चचिया सास शारदा बाई घर के बाहर बैठी काम कर रही थीं। उसके पति मुरारी रावत , सुरेश गुर्जर के घर के बाहर बैठे थे और गांव के ही पान सिंह , राधे सिंह, पैजराम सिंह एवं महेन्द्र सरपंच ताश खेल रहे थे, तभा गांव के आरोपी लला व आरोपी उमाशंकर शर्मा आ गये और पुरानी रंजिश पर से उसके पति को माॅं बहिन की गालियां देने लगे, जिस पर उसके पति ने गाली देने से मना किया तो आरोपी लला जोशी बोला कि लगाओ गोली तो जान से मारने की नियत से उसके पति के ऊपर गोली चलाई , जो उसके पति के पेट में लगी , खून निकल आया और जमीन पर गिर पडे, जिसके बाद दोनों आरोपी गालियां देते हुये भाग गये। वह अपनी पति के पास पहॅुची और वहाॅं ताश खेल रहे पान सिंह , पैजराम सिंह , राधे सिंह व महेन्द्र सरपंच आ गये और पान सिंह ने फोन कर पुलिस बुलाई और उसके पति को भिण्ड लेकर आये उसे पान सिंह ने फोन करके बताया था कि उसके पति मुरारी की रास्ते में मृत्यु हो गयी थी। फरियादिया की उक्त रिपोर्ट पर से पुलिस थाना अटेर में मर्ग कायम की गयी एवं देहात नालिसी लेखबद्व हुई, जिस पर से असल अपराध क्रमांक 31/21 अंतर्गत धारा 302,294,34 लेखबद्व कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश जिला भिण्ड द्वारा विचारण पश्चात अभियुक्त उमाशंकर शर्मा पुत्र महेश शर्मा और लला उर्फ दिनेश पुत्र महेश जोशी आयु 30 वर्ष को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 2000/- अर्थदण्ड से दण्डित किया ंगया।

प्रकरण में अभियोजन का संचालन श्री प्रज्ञादीप राहुल, विशेष लोक अभियोजक के द्वारा किया गया।

Related Articles