क्रिसमस और नए साल पर देर रात तक खुली रहेगी शराब की दुकान
मुंबई । शराब प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. महाराष्ट्र सरकार ने क्रिसमस और नए साल पर मुंबई में होटल, बार और पब को देर रात तक खोलने की अनुमति दे दी है। सरकार ने ये इजाजत तीन दिनों के लिए दी है. इसके मुताबिक, इस महीने 24, 25 और 31 दिसंबर को शराब की खुदरा दुकानें रात 10.30 बजे से 1 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है. इस संबंध में एक्साईज विभाग ने सर्कुलर जारी कर दिया है. इस सर्कुलर में लिखा है कि, महाराष्ट्र निषेध अधिनियम की धारा 139 (1) (सी) और धारा 143 (2) (एच 1) (आईवी) के तहत क्रिसमस एवं नव वर्ष के अवसर दिनांक 24 और 25 दिसंबर एवं दिनांक 31 दिसंबर को सरकार द्वारा विभिन्न शराब बिक्री लाइसेंस निर्धारित समय के बाद देर रात तक खुले रखने की मंजूरी दी जा रही है। क्लब अगले दिन सुबह 5 बजे तक और पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के लिए रात 1.30 बजे से सुबह 5 बजे तक। साथ ही बीयर बार को रात 12 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक जारी रखने की इजाजत दी गई है. इसके अलावा, महानगरपालिका के साथ-साथ अ, व और ब वर्ग के नगरपालिका क्षेत्र में लाइसेंसधारियों के लिए बार और वाइन की दुकानों को रात 11 बजे से रात 1 बजे तक और अन्य स्थानों पर रात 10 बजे से रात 1 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।