Uncategorized

भोपाल में 2 दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें

दुकानों को सील लगाकर बंद किया जाएगा

-5 जनवरी शाम पांच बंद रहेंगी
भोपाल । नगर निगम के वार्ड 41 में पार्षद पद के लिए उप चुनाव 5 जनवरी को होना है। जिसको देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने 17 कम्पोजिट मदिरा दुकानों को मतदान समाप्ति से 48 पहले से बंद करने का आदेश जारी किया है। ऐसे में वार्ड 41 की सभी दुकानें 3 जनवरी शाम पांच बजे से 5 जनवरी शाम पांच बंद रहेंगी। इसके अलावा 9 जनवरी को मतगणना स्थल पुरानी जेल के पास की दुकानें भी बंद रहेंगी। जिसके तहत एमपी नगर जोन 1 और जहांगीराबाद की मदिरा दुकानों के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा ने बताया कि इन दुकानों को सील लगाकर बंद किया जाएगा। साथ ही मतदान को लेकर टीमों को लगाया गया है। जहां दुकानें बंद की गईं हैं, अगर वहां कोई भी व्यक्ति अवैधानिक गतिविधी करता मिलता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इनके बीच होगा मुकाबला
बीजेपी से रेहान सिद्दीकी, कांग्रेस से फहीम खिचड़ा, निर्दलीय अहमद अकबर खान, निर्दलीय आसिफ कॉजी, अजहर मिर्जा, बिल्ला अलीम उद्दीन, तौकीर निजामी, असद और कलीम निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इन्हें बुधवार को चुनाव चिन्ह मिल गए हैं। वहीं नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन माज सगीर, फैजी, फहीम बक्श, शाहवर, सलाह उद्दीन, मो. खालीद और मो. आसिफ से अपना नामांकन वापस ले लिया। इनमें ज्यादातर बीजेपी को समर्थन दिया है।
90 प्रतिशत मतदाता अल्पसंख्यक
वार्ड 41 में करीब 22 हजार 511 मतदाता हैं। इनमें 90 प्रतिशत वोटर अल्पसंख्यक हैं। ऐसे में यहां से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की नजर अल्पसंख्यक प्रत्याशियों पर है। यहां पांच जनवरी 2024 को मतदान होगा, जबकि नौ जनवरी को परिणाम आएंगे।

Related Articles