एक के साथ तीन साल लिव इन, दूसरी से शादी, दुष्कर्म केस के बाद जेल
इन्दौर । 29 साल की एक शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी के साथ महिला तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में थी परन्तु अब आरोपी ने दूसरी जगह शादी कर ली। मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। आरोपी उज्जैन में रहता है और पीड़िता की सहेली का भाई है। पीड़िता ने पुलिस को दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि वह तीन साल तक आरोपी के साथ लिव-इन में रही। इस दौरान उसने शादी का झांसा देकर लगातार संबंध बनाए। बाद में उज्जैन जाकर दूसरी महिला से शादी कर ली। पुलिस ने उज्जैन से आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया है। खजराना थाना पुलिस के अनुसार 29 साल की शादीशुदा महिला की शिकायत पर शुभम पुत्र कैलाश राठौर, निवासी तिलकेश्वर कॉलोनी, नयापुरा उज्जैन के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।