Uncategorized

रोजगार मेले में हितग्राहियों को ऋण वितरित

भोपाल ।  शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोविंदपुरा भोपाल में गुरुवार को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा मुरैना से वर्चुअली हितग्राहियों को संबोधित किया तथा ऋण वितरण किया,जिसमें पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अंतर्गत चार लाभार्थियों आमिर खान, मोहित चौरसिया, आकाश प्रजापति, गणेश ठाकरे को मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम, स्वरोजगार योजना अंतर्गत विनिर्माण, सेवा प्रयोजन हेतु दस लाख रुपए तक की ऋण राशि के स्वीकृति आदेश तथा चेक प्रदान किए गए । 

       इसी प्रकार मुख्यमंत्री विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ स्वरोजगार योजना अंतर्गत हितग्राहियों राम नारायण हरगोविंद तथा श्री हेमसिंह को विनिर्माण व कृषि यंत्र हेतु प्रथक प्रथक दस लाख रुपए तक की ऋण राशि के स्वीकृति आदेश तथा चेक पार्षद शिरोमणि शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋतुराज सिंह, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग महाप्रबंधक कैलाश मानेकर तथा लीड बैंक मैनेजर राज गोपाल आयंगंकर द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर विभाग की निरीक्षक नेहा भुमरकर एवं विभागीय कर्मचारी अधिकारी तथा हितग्राही उपस्थित थे।

Related Articles