Uncategorized
बैरसिया नगर पालिका के लेखापाल को 20 हजार की घूस लेते लोकायुक्त ने दबोचा
भोपाल । राजधानी भोपाल की लोकायुक्त टीम ने एक बार फिर एक घुसखोर को रंगे हाथ दबोचा है। बताया गया है की बैरसिया नगर पालिका का लेखापाल ठेकेदार से बिल पास करने के ऐवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाते हुए उसे 20 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस अफसरो से मिली जाकनारी के अनुसार 5 अप्रैल को फरियादी सुनील कुमार पिता मदन लाल ने एसपी मनु व्यास को लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि वह सरकारी ठेकेदार है। उसे मई, 2023 में बैरसिया में स्थित स्टेडियम और दुकान बनाने का ठेका मिला था। निर्माण कार्य का उसको 15 लाख रुपए का भुगतान किया जाना था। लेकिन उसके बिलो के भुगतान के ऐवज में बैरसिया नगर पालिका में तैनात लेखापाल सचिन कठाने उससे बिलो के भुगतान के ऐवज में उससे 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। रिश्वत न देने पर लेखापाल उसके बिलो को पास नहीं कर रहा था। परेशान होकर फरियादी लोकायुक्त पुलिस के पास पहुंचा था। फरियादी सुनील कुमार की शिकायत शुरुआती जॉच मे सही पाये जाने पर लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ने की योजना तैयार की। फरियादी द्वारा रिश्वत देने की बात करने पर आरोपी लेखापाल सचिन ने उसे रिश्वत की पहली किस्त के रुप में 20 हजार की रकम लाने को कहा। इसके बाद 9 अप्रैल को लोकसेवा केंद्र परिसर में लेखापाल सचिन कठाने ने जैसै ही ठेकेदार सुनील से रिश्वत 20 हजार की रिश्वत ली तभी वहॉ पहले से घात लगाकर बैठी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। ट्रैप टीम में डीएसपी अनिल बाजपाई, ट्रेपकर्ता अधिकारी मयूरी गौर, निरीक्षक नीलम पटवा, रामदास कुर्मी, राजेंद्र पावन मुकेश परमार, और हेमेंद्र पाल शामिल रहे। लोकायुक्त ने लेखापाल सचिन कठाने के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओ तहत एफआईआर दर्ज की है, वही नगर पालिका भी जल्द ही आरोपी को सस्पेंड करने की तैयारी में है।