घूसखोर पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने सिरोंज में दबोचा
भोपाल। तहसील जिला विदिशा में फिर से लोकायुक्त भोपाल की टीम ने कार्यवाही करते हुए पटवारी विकास जैन को दस हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो दबोचा है। लोकायुक्त अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी रामप्रसाद कुशवाहा निवासी ग्राम पारधा ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया था की उसके समधी मथरालाल को अपनी खेती की जमीन के रकबा में सुधार करवाना था। लेकिन मथरालाल के पैर में चोट होने से ज्यादा चलने में दर्द होने पर उसने रामप्रसाद से कहा था की वह हल्का 55.के पटवारी विकास जैन से बात कर उसका काम करवा दे। रामप्रसाद ने जब पटवारी विकास जैन से इस बारे में बात की तब पटवारी विकास जैन पुत्र स्व.सतीश कुमार जैन (39) निवासी वार्ड नंबर 10 नयापुरा सिरोंज ने उससे काम करने के ऐवज में 10 हजार रुपयों की रिश्वत की मांग की। रकम न देने पर फरियादी रामप्रसाद को पटवारी विकास जैन बीते एक साल से टाल मटोल कर बिना रिश्वत लिए काम करने को तैयार नहीं हो रहा था। आखिरकार रामप्रसाद ने उससे बातचीत की तब इस काम के ऐवज में पटवारी विकास जैन ने 10 हजार देने की रिश्वत देने पर होली के बाद रकम लेकर आने को कहा था। इस बीच फरियादी ने लोकायुक्त से शिकायत कर दी। लोकायुक्त की जॉच में रिश्वत मांगने की बात सही पाये जाने पर टीम ने उसे रंगे हाथ दबोचने के लिये योजना बनाई। फरियादी रामप्रसाद ने टीम को बताया कि पटवारी विकास ने अपने शासकीय कार्यों के लिए दिल्ली दरवाजा मोहल्ले में एक प्राइवेट कक्ष ले रखा है, इसी कक्ष में पटवारी ने रामप्रसाद को 10 हजार की रकम लेकर गुरुवार को बुलाया था। 28 मार्च गुरुवार को पटवारी ने जैसै ही अपने निजी कमरे पर फरियादी रामप्रसाद से 10 हजार की रिश्वत अपने कब्जे में ली तभी वहॉ पहले से घात लगाकर बैठी लोकायुक्त भोपाल से आई टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की है। ट्रैप की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के मार्गदर्शन में की गई।