Uncategorized

12 घंटे के अंदर किया लूट का खुलासा, लुटेरे गिरफ्तार, लूट का माल किया बरामद

भोपाल । थाना गांधीनगर में फरियादी मनीष मेहर ने 12 मार्च 23 को रात्री करीब 11/40 ही बरखेड़ा बोंदर क्रास पर इंजिनियर मिलेट्री गेट पास स्कूटी सवार तीन लड़के बैठे थे उसमें से एक लड़के ने मेरी चलती हुई मो0सा0 पर लात मारदी जिससे मेरी गाड़ी अनवेलेन्स हो गई मैने गाड़ी रोकी तो वो तीनो लड़को ने उतरकर छुरी निकाल ली और एक लड़के ने मेरे गले में छुरी रख दिया एवं दूसरे लड़के ने मेरी मां के गले में छुरी अड़ा दिया जिस लड़के ने मेरे गले में छुरी अड़ाई थी उसी ने मेरे जेब में से पर्स जिसमें 4000 रूपये नगद और एक आधार कार्ड एक यूको बैंक का एटीएम व एक पेन कार्ड व अन्य कागजात और दूसरे लड़के ने मेरी मां का मंगलसूत्र व तीसरे ने बड़ी मम्मी का मंगलसूत्र जबरजस्ती छीन लिये। आरोपी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 110/23 धारा 392,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

             पुलिस जांच में एक बिना नंबर की सफेद स्कूटी जिसमे तीन लडके बैठे जो बरखेडा बोदर तरफ जाते दिखे है की सूचना की तस्दीक मे तुरंत स्टाफ को सूचना से अवगत कराकर मौके पर रवाना किया गया जो रवाना होकर ग्राम बरखेडा बोदर के रास्ते नीरेह के पास पहंुंचे जहां मुखविर के बताये हुलिया के सफेद रंग की बिना नंबर की स्कूटी से तीन लडके आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। उन लोगो से नाम पता पूछा गया जिन्होने अपना नाम श्याम उर्फ अप्पू बंसल, फैजल उर्फ अरसलान तीनो से अलग अलग हिकमत अमली से पूछताछ किया जिन्होने 12 मार्च 2023 को रात्री मे जुर्म करना स्वीकार किया फिर तीनो की अलग अलग जामा तलाशी लेने पर आरोपी आकाश व फैजल के पास से एक एक धारधार छूरी रखे मिले जो मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी श्याम बंशल के पास से मोपेड विना नं. सुजुकी कम्पनी की एक्सेस 125 को जप्त किया कागजात मागा जो पेश नही करने से जप्त मौके पर जप्त किया तथा आरोपियो को गिरफतार किया गया एवं अपराध में लूटा गया मसरूका बरामद किया गया आरोपियों कोे माननीय न्यायालय पेश किया जाकर अन्य मामलों में पूछताछ हेतु पीआर प्राप्त किया गया । इस प्रकरण में थाना प्रभारी थाना खजूरी सड़क भोपाल ,उ0 नि0 इंदर सिंह, काउनि शिवेन्द्र मिश्रा, आर 2927 जितेन्द्र सिंह ,आर 3373 वरूण त्रिपाठी ,आर 968 महेन्द्र यादव, आर 1420 नंदकिशोर वर्मा, आर 3519 वीरेन्द्र चैकसे , आर 754 अनूप गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही। 

Related Articles