श्रीमद् भागवत कथा में हुआ भगवान कृष्ण का जन्म नाचे कनेरा वासी
भोपाल । फंदा ब्लॉक की ग्राम पंचायत कनेरा आमझिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भगवान कृष्ण के जन्म का प्रसंग कथावाचक संत पंडित कमलेश उपाध्याय जी के श्री मुख से सुनाया गया। कथा वाचक जी ने मामा कंस के द्वारा किए गए अत्याचारों के कारण प्रजा एवं अपनी बहन देवकी को भी उसके यातनाएं दी गई, मामा कंस के अत्याचारों का अंत करने के लिए भगवान वासुदेव कृष्ण ने जन्म लिया आज भगवान कृष्ण के जन्म के अवसर पर ग्राम कनेरा में भव्य जन्म उत्सव मनाते हुए ग्रामीणों ने नाच गाकर खुशियां मनाई एवं एक दूसरे को भगवान कृष्ण के जन्म की बधाई दी। कथावाचक जी ने प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब-जब देश में अत्याचार बड़ा है तब तक भगवान ने जन्म लिया है। कथा के आयोजन करता मोहन सिंह जाट ने बताया कि हमारे खेल बार जाट परिवार के द्वारा कनेरा के ग्रामीणों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा का समापन पूर्ण आहुति प्रसाद वितरण के साथ 17 मार्च 2024 को किया जाएगा। आज कथा का श्रवण करने भोपाल सांसद प्रतिनिधि सुरेश राजपूत,भोपाल जिला पंचायत श्रीमती चंद्रेश राजपूत, निपानिया जाट के पूर्व सरपंच गजराज सिंह जाट, भाजपा ग्रामीण के नेता मलखान सिंह पाल एवं भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पुरुष ने उपस्थित होकर कथा का श्रवण किया।