Uncategorized

श्रीमद्भागवत कथा में हुआ कृष्ण भगवान का जन्म

सिकंदराबाद में मनाई खुशियां झूम नाचे ग्रामीण

भोपाल । फंदा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिकंदराबाद में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन आज भगवान श्री कृष्ण का जन्म बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कथावाचक परम पूज्य पंडित श्री जगदीश नारायण स्वामी जी के श्री मुख से प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक सुनाई जाती है आज अत्याचारी मामा कंस के अपराधों का वर्णन करते हुए भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव का प्रसंग सुनाया गया। भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को पंडित जी ने बड़े विस्तार से भजनों के माध्यम से सुनाया। छोटे से बालक को कृष्णा रूप में सजाकर झांकी के सात ढोल बजाते हुए वासुदेव जी सर पर रखकर व्यास गादी तक लेकर आए उपस्थित पंडाल में महिला पुरुषों ने पुष्प वर्षा कर भगवान श्री कृष्ण का स्वागत किया और बधाई गीत गाते हुए एक दूसरे को बधाई दी। भक्तों ने ताली बजाते हुए नाचते गाते हुए भगवान श्री कृष्ण का जन्म बड़ी धूमधाम से मनाया मानो कथा स्थल पर ऐसा लग रहा था जैसे की वृंदावन धाम में भगवान कृष्ण के अवतार के समय लोग खुशी से झूम रहे थे नाच रहे थे इस तरह का माहौल बड़ा ही सुंदर था। कथा सुनने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लोग ट्रैक्टर ट्राली चार पहिया वाहनों दो पहिया वाहनों के साथ पैदल कथा स्थल पर पहुंच रहे हैं। कथा के संरक्षक पंडित सुभाष शर्मा ने बताया कि 11 तारीख को हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा जी भी कथा सुनने पहुंच रहे हैं। 12 जनवरी को पूर्ण आहुति विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा । कथा सुनने प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

Related Articles