Uncategorized
मनाली के माउंटेन पर बर्फबारी में ट्रैकिंग कर रोमांचित हुआ मध्य प्रदेश का NSS दल
ग्वालियर । ट्रेकिंग के लिए विख्यात अटल बिहारी वाजपेई इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट ट्रेनिंग सेंटर ने सेना के साथ-साथ एनएसएस स्वयंसेवकों को भी साहसिक गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं को बता रहा है . वर्ष 2023 के प्रथम वेच में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा पंजाब के एन एस एस स्वयंसेवक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इन विभिन्न प्रशिक्षणों में स्वयंसेवक माउंटेन पर ट्रेकिंग का साहसिक कार्य लगभग प्रति दिन 20 किलोमीटर्स पेदल चल कर पूर्ण कर रहे है मनाली से ट्रैकिंग करते हुए सोलांग वैली तथा उसके ऊपर धुंदी की चोटी जो वर्फ से ढकी हुई थी उसपर उत्साहित एन एस एस मध्य प्रदेश सेवंसेवको ने वर्फ पर पैदल चल कर साहसिक कठिन कार्य को पूरा किया जब पूरा माहौल बर्फबारी का देखने को मिला।
मध्य प्रदेश का यह दल कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पांडेय ग्वालियर के नेतृत्व में 5 छात्र एवं 5 छात्राओं के साथ इस साहसिक कार्य को पूरा कर रहे है।
डॉ. पांडेय ने बताया की राष्ट्रीय साहसिक शिविर में ट्रेकिंग का अपना महत्व होता है अ. बि. वा. मा. स के प्रशिक्षकों ने जो निर्देश दिए उसके अनुसार ही सावधानी पूर्वक स्वयंसेवक अपने कार्य को पूर्ण करने में कठिन परिश्रम कर रहे है। धुंदी पर्वत समुद्र तल से लगभग 12000 फ़ीट की ऊंचाई पर है जहां का तापमान काफी कम है जिसके बीच में रह कर हमे अपने इस कार्य को पूर्ण करना है
मध्य प्रदेश के इस दल में जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के स्वयंसेवक ऋषभ श्रीवास्तव, दिनेश प्रजापति , ऋतिक घोरपडे , दिव्या माहोर, दिव्या यादव एवं वर्कतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के स्वयंसेवक खुशी शर्मा, शिवम राजपूत , हेमराज अहिरवार यामिनी राणा अ. बि. वा. मा. स के प्रशिक्षक देशराज, भाग सिंह , सौरभ, योगेश, रंजीत एवं दीक्षा के द्वारा स्वयंसेवकों को प्रक्षिशित किया जा रहा है।