महाराष्ट्रीयन कुणबी पाटिल समाज का परिवार मिलन समरोह एवं हल्दी कुमकुम कार्यक्रम संपन्न
भोपाल । महाराष्ट्रीयन कुणबी पाटिल समाज सेवा समिति मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी द्वारा आयोजित कुनबी पाटिल समाज का धन्वंतरी पार्क में परिवार मिलन समरोह एवं हल्दी कुमकुम कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के आराध्य छत्रपति शिवाजी महाराज के फोटो पर माल्यार्पण कर गणेश वंदना से शुरुआत की गई। महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर तिल और गुड़ देकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में समाज के सदस्यों ने मंच पर आकर अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में कुनबी पाटिल समाज भोपाल के सभी परिवार को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष प्रकाश आधार पाटिल व कार्यकारणी सदस्यो ने कहा इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रो में फैले समाज के लोगो को एकता के सूत्र में बांधकर समाज एवम् रास्ट्राहित में कार्य करना है। प्रवक्ता प्रकाश सुरेश पाटिल ने कहा समाज में आज के समय मातापिता की सबसे बड़ी समस्या बच्चों के रिश्ते को लेकर रहती इसी समस्या के निवारण हेतु इस बार के कार्यक्रम स्थल पर एक अतिरिक्त काउंटर लगाकर *विवाह योग्य वर वधू के बायोडाटा लिए गए। शैक्षणिक स्तर ऊचा उठाना एवं समाज के गरीब वर्ग के लोगो के बच्चो की शिक्षा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सहायता करना , बेरोजगारों को रोजगार सम्बन्धी प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए प्रयास करना ऐसे सभी वैधानिक कार्य जो समाज के सर्वागीण विकास प्रगति एवं उद्देश्य की पूर्ति व् लाभदायक एवं सहायक हो समय एवं परिस्थितियों को ध्यान में रखकर हर उस पहलू का अध्यन करना जिससे समाज के लोगो का मानसिक एवं बौदिक स्तर उठाया जा सके इसी प्रकार समिति द्वारा भविष्य में और भी प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।