Uncategorized

राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

5 को मिला अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी, देखें लिस्ट
हिमाचल प्रदेश में 5 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है। 5 को एडिशनल चार्ज सौंपा गया है। 
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य में बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। 5 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। 5 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी किया है।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
डॉ अमंदीप गर्ग नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश सरकार के एडवाइजर के रूप में नियुक्त किया गया है। फिलहाल, वह राज्य सरकार के प्रिन्सपल सेक्रेटरी का पदभार संभाल रहे हैं। कदम सिंह वसंत सम्भागीय आयुक्त, शिमला डिवीजन को शिमला के सचिव (आयुष) पद पर तैनात किया गया है। आईएएस संदीप कुमार, विशेष सकचिव (तकनीकी शिक्षा) को युवा सेवाएं एवं खेल, शिमला के सचिव सह मुख्य कार्यकड़ी अधिकारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोरजे छेरिंग नेगी शिमला निपटान अधिकारी को परिवहन विभाग के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ निपुण जिंदल एचपी आयुष निदेशक को डिजिटल प्रौद्योगिक और शासन विभाग के निदेशक पद पर तैनात किया गया है।

Related Articles