Uncategorized
आनंद संस्थान के द्वारा मकर संक्रांति उत्सव आयोजित
भोपाल । ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस में मकर संक्रांति उत्सव के साथ ही साथ आनंद संस्थान का प्रोग्रामअल्प विराम आयोजित हुआ जिसमें लगभग 40 महिलाओं ने भाग लिया, जीवन में आनंद कितना जरूरी है इसे कहां खोजा जाए कैसे खोजा जाए । जीवन को आनंदपूर्ण कैसे बनाया जाए इन सब महत्वपूर्ण बातों पर जो जीवन के लिए बहुत जरूरी है । चर्चा की गई, संस्था के अध्यक्ष डॉ डी पी सिंह ने इस कार्यक्रम के आयोजक मुकेश विले, मास्टर ट्रेनर राज्य आनंद संस्थान डॉ मीना सक्सेना कोअल्पविराम के आयोजन के लिए, बधाई दीं । इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉक्टर डीपी सिंह, डेजी, मधुशरण, रीता तुली व अन्य सभी सदस्यों उपस्थित है।