Uncategorized

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने भोपाल में अपना पहला स्टोर लॉन्च किया

भोपाल । देश की एक सबसे बड़ी गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी रिटेल चैन, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने 25 जनवरी 2023 को भोपाल में अपना प्रथम स्टोर लॉन्च किया. मालवीय नगर में स्थित इस स्टोर का उद्घाटन भोपाल गैस ट्रेजेडी रिलीफ और रिहैबिलिटेशन, मध्य प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री, श्री विश्वास जी सारंग द्वारा किया गया।

8000 वर्ग फीट में फैला हुआ नया स्टोर सबसे बड़ी डिजाइन वैरायटी के साथ-साथ मात्र 6.9% से शुरुआत करते हुए उचित मेकिंग चार्ज के साथ गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और कीमती जेमस्टोन में ब्राइडल ज्वेलरी, परम्परागत ज्वेलरी और कीमती जेमस्टोन की उल्लेखनीय रेंज प्रदर्शित करता है। यह मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के लोकप्रिय उप ब्रांड की हैंडपिक्ड डिजाइन जैसे माइन डायमंड ज्वेलरी, एरा अनकट ज्वेलरी, डिवाइन इंडियन हेरिटेज ज्वेलरी और एथनिक हैंडक्राफ्टेड एन्टीक ज्वेलरी कलेक्शन, प्रेसिया प्रेसियस जेमस्टोन ज्वेलरी, जोल लाइफस्टाल ज्वेलरी, विराज पोल्की ज्वेलरी आदि भी प्रदर्शित करता है।
भोपाल शोरूम विभिन्न समुदाय के ग्राहकों की विभिन्न मांग पूरी करने के लिए कलेक्शनों की विस्तृत रेंज भी ऑफर करता है। शोरूम हजारों हल्की ज्वेलरी डिजाइनों के साथ जड़ित और प्रीमियम ज्वेलरी की विस्तृत रेंज प्रदर्शित करता है।
नए स्टोर की ओपनिंग पर बोलते हुए मालाबार ग्रुप के चेयरमैन, एम. पी. अहमद ने कहा, “पारदर्शिता और ग्राहक का विश्वास हमारी बिजनेस दर्शन के दो आधारभूत पिलर है। हमारी विश्वस्तरीय सेवाएं और ग्राहक केंद्रित पहल से हमें विश्वभर में एक अति विश्वसनीय भारतीय ज्वेलर्स बनाने में मदद मिली. हम हमें उनकी सेवा करने का अवसर देने के लिए भोपाल की जनता के आभारी है।
बिजनेस प्रथाओं में पारदर्शिता बनाएँ रखने के लिए विख्यात ब्रांड की वन इंडिया वन गोल्ड रेट जैसी खास ऑफरिंग्स, जो देशभर में एकसमान गोल्ड रेट और उचित मूल्य का वादा करती है और जो ज्वेलरी के लिए उचित मेकिंग चार्ज तय करने पर केंद्रित है। इस तरह से उसने ग्राहकों को जोड़ा है. इन दोनों पहल का उद्देश्य ग्राहकों को मनी का बेस्ट मूल्य प्रदान करना है।
अपने ग्राहकों के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स 10 प्रॉमिस ऑफर करती है। कंपनी के प्रॉमिस में स्टोन के वजन का संकेत देने वाले पारदर्शक प्राइस टैग, शुद्ध वजन और ज्वेलरी के स्टोन चार्ज, ज्वेलरी के लिए सुनिश्चित लाइफटाइम मेंटेनेंस, पुरानी गोल्ड ज्वेलरी की फिर से बिक्री करते समय गोल्ड की 100% शुद्धता को प्रमाणित करनेवाला बीआईएस हॉलमार्किंग, ग्लोबल स्टैण्डर्ड के 28 पॉइंट के क्वालिटी चेक सुनिश्चित करने वाला आईजीएल और जीआईएल प्रमाणित डायमंड, बॉयबैक गारंटी, जिम्मेदार सोर्सिंग और उचित लेबर प्रथा का समावेश है। कंपनी का गोल्ड का फेयर प्राइस प्रॉमिस जो ज्वेलरी पर 6.9% सबसे कम मेकिंग चार्ज सुनिश्चित करते हुए शुरुआत करता है। मालाबार गोल्ड ने देश भर में एक समान मूल्य पर गोल्ड ज्वेलरी ऑफर करने के लिए “वनइंडिया वन गोल्ड रेट” लॉन्च किया है।
10 देशों में 300 शोरूम के साथ ग्लोबल ज्वेलरी ब्रांड नए बाजारों में प्रवेश कर रहा है और अपनी महत्वकांक्षी विस्तार योजना के साथ भारत के बाजारों में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रहा ह। ब्रांड ने 48वें जेम एंड ज्वेलरी (आईजीजेए) 2021 में जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) द्वारा आयोजित जेएम एवं ज्वेलरी उद्योग में प्रतिष्ठित कंपनी के रोल्स पर सर्वोच्च रोजगार का पुरस्कार प्राप्त किया है तथा ग्लोबल रिटेलर ऑफ द ईयर पुरस्कार भी प्राप्त किया है।
ग्रुप के सीएसआर पहल के भाग रूप में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने यह भी घोषणा की है कि भोपाल के स्टोर द्वारा अर्जित लाभ का 5% विभिन्न चैरिटेबल और फिलैंथरोपिक कार्यों के लिए आवंटित किया जाएगा।
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के बारे में:
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स एक प्रमुख विविधीकृत विशाल भारतीय बिजनेस समूह, मालाबार ग्रुप की अग्रणी कंपनी है। केरल राज्य में 1993 में स्थापित मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का आज 10 देशों में फैला हुआ 300 शोरूम का मजबूत रिटेल नेटवर्क है। कंपनी का भारत, मिडल ईस्ट, फॉर ईस्ट और यूएसए में स्थित 14 होलसेल यूनिट है। इसके अलावा ऑफिस, डिजाइन सेंटर और फैक्ट्रियां भी हैं. 4.51 बिलियन डॉलर के वार्षिक टर्नओवर के साथ इस समय कंपनी का रैंक विश्वभर के सबसे बड़े आउटलेटर में से एक है।

Related Articles