Uncategorized
लापता युवक का मिला नर कंकाल
जानवरों ने शव को नोंच खाया
जबलपुर । रहस्यमय में परिस्थितियों में लापता हुए एक युवक की लाश तिलवारा थाना अतंर्गत शाहनाला के पास कंकाल के रुप में मिली। मृतक का सिर और हाथ गायब थे। गत 6 नवंबर को वह रहस्मय परिस्थिति में गुम हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 8 नवंबर को तिलवारा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस के मुताबिक शव की शिनाख्त 30 वर्षीय लवकुश कोरी उर्फ रोहित के रुप में हुई। बताया गया है कि रोहित पिछले कुछ महीनों से तिलवार शाहनाला के पास रहने वालें अपने रिश्तेदार के घर रह रहा था। 6 नवंबर को वह रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन जब पता नहीं चला तो 8 नवंबर को उसकी गुमशुदगी तिलवारा थाने में दर्ज कराई। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी इस दौरान बीते दिन सुबह नाले में एक नर कंकाल मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कंकाल का हाथ और सिर गायब था। पुलिस के अनुसार नाले के आसपास जानवर रहते हैं, संभवत जानवरों उसके शव को नोंच खाया होगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामलें की जांच कर रही है।