Uncategorized

राष्ट्रीय युवा दिवस पर मलखंब के खिलाडियों ने किया अद्भुत प्रदर्शन

सागर । खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशन में खेल परिसर में स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर मलखंब के खिलाडियों ने अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ हॉकी खिलाडी अजय रैकवार, एड. वीनू राणा, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अबिद्रा ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। इसी क्रम में खेल परिसर के प्रशिक्षकों एवं खिलाडियों ने भी स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात् जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अबिद्रा ने स्वामी विवेकानंद जी को देश का गौरव और हम सभी देश के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए उनके जीवन शैली से परिचय कराया ।

इसी क्रम में वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी अजय रैकवार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला । एड. वीनू राणा ने उदबोधन में खेल परिसर के खिलाडियों से आहवान किया कि वह विवेकानंद जी के बताये हुए मार्ग पर चलकर अपने मॉ बाप अपने शहर और अपने देश का नाम रोशन करे और अपने गुरूजनों के बताये हुए रास्ते से अनुशासित रहते हुए अपना भविष्य उज्जवल बनाये ऐसी मेरी शुभकामनाएं है। इस क्रम में कबड्डी खिलाडी कु. समीक्षा राजपूत व्हालीवॉल खिलाडी कु.मानसी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए सभी खिलाडियों से अपील की कि हम सभी युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के स्वप्न को साकार करते हुए 21 वी शदी के भारत को विकसित भारत बनाने में अपना योगदान देना होगा।
राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित करने वाले खेल परिसर खेलों इंडिया प्रशिक्षण केन्द्र के खिलाड़ी रणवीर पारोचे एवं कास्य पदक अर्जित करने वाली कु. महजबी मिर्जा को सम्मानित किया गया ।
मलखंब खेल प्रशिक्षण केन्द्र खेल परिसर सागर के दल ने खेल प्रशिक्षक श्यामलाल पाल के निर्देशन में मलखंब पर विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन किया । साथ ही अदभूत पैरामिड एवं सामूहिक रूप से विभिन्न आसनों का रोचक प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर प्रशिक्षक बास्केटबाल प्रेमनेति राय, व्हालीवॉल श्रीमती सीमा चक्रवर्ती , कबड्डी श्रीमती संगीता सिंह,एथलेटिक्स मंगलसिंह यादव, मलखंब श्यामलाल पाल, हॉकी उमेशचन्द्र मौर्य, नफीस खान एवं समस्त कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में महेन्द्रसिंह राजपूत ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles