Uncategorized

मालती राय ने सिटी प्रोफाइल निरीक्षण के तहत जोन क्र. 10 में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के दिए निर्देश

  भोपाल । महापौर मालती राय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के अंतर्गत सिटी प्रोफाइल व सस्टेनेबल सिटी पैरामीटर्स का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में महापौर श्रीमती राय ने जोन क्र. 10 के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए सुलभ जनसुविधा केन्द्रों में साफ-सफाई सहित जनसुविधा हेतु अन्य व्यवस्थाओं को और बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने, पुराने संकेतक व पोस्टर बदलने, शौचालय के बाहर रखे पुराने क्षतिग्रस्त गमलों को परिवर्तित करने के साथ ही व्यापारियों से स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग करने और सभी दुकानों के सामने दो-दो डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। 
 महापौर मालती राय ने सोमवार को प्रातः स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत सिटी प्रोफाइल एवं सस्टेनेबल सिटी पैरामीटर्स का जोन क्र. 10 के वार्ड क्र. 45 अंतर्गत 06 नंबर मार्केट, ई-2 अरेरा कालोनी रहवासी संघ, ई-4 अरेरा कालोनी, भोजपुर क्लब का बरसाती नाला, बैंक स्ट्रीट, 10 नंबर स्टॉप स्थित फूल मार्केट, वार्ड क्र. 49 अंतर्गत 11 नंबर मार्केट व सुलभ जनसुविधा केन्द्र एवं उसके पास पेवर ब्लॉक का अवलोकन किया। वार्ड क्र. 50 के अंतर्गत सेवाय मार्केट का निरीक्षण किया। महापौर श्रीमती राय ने 06 नंबर स्टॉप एवं 11 नंबर मार्केट स्थित सुलभ जनसुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया और इन केन्द्रों पर साफ-सफाई को और बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने, पुराने संकेतक/पोस्टर बदलने, नल की टोंटी सहित अन्य जनसुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने 06 नंबर मार्केट, 10 नंबर मार्केट एवं 11 नंबर के मार्केट के व्यापारियों से स्वच्छता सर्वेक्षण में सक्रिय सहभागिता करने तथा अपनी दुकानों के सामने दो-दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने ई-2 अरेरा कालोनी रहवासी संघ, प्रयास जन कल्याण समिति द्वारा संधारित पार्क का निरीक्षण कर बेहतर रख-रखाव तथा पार्क के फाउंटेन को ठीक करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने पार्क में स्थापित कम्पोस्ट पिट का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। महापौर श्रीमती राय ने स्थानीय नागरिकों व व्यवसायियों से चर्चा कर स्वच्छता में सक्रिय सहभागिता करने, गीले-सूखे कचरे को पृथक-पृथक डस्टबिन में रखने, पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा अपने शहर भोपाल को स्वच्छता में नंबर 01 की अपील की। इस दौरान महापौर परिषद के सदस्यगण आर.के.सिंह बघेल व सुषमा बाबीसा, जोन अध्यक्ष बाबूलाल यादव सहित अन्य पार्षदगण एवं निगम के अधिकारी मौजूद थे।  

Related Articles