Uncategorized

थाना मंगलवारा पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार

चोरी के ई-रिक्सा सहित 03 मोटर सायकल बरामद

भोपाल । शहर में कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाये रखने, अपराधो के निराकरण , अपराधियो की धरपकड एवं आसामाजिक तत्वो के विरूध्द प्रभावी कार्यावाही किये जाने हेतु पुलिस आयुक्त  हरिनारायणाचारी मिश्र  मार्गदर्शन में मंगलवारा पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरफ्तार कर 3 मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैंI पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार  17 मार्च 2024 को थाने पर फरियादी मोह. अख्तर नि- ऐशबाग भोपाल द्वारा उसका ई रिक्सा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर से थाना मंगलवारा भोपाल में अप क्र. 28/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
 वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सोनी द्वारा एक टीम गठित टीम द्वारा पतारसी के दौरान  18 मार्च 2024 को सुचना प्राप्त हुई कि थाना मंगलवारा भोपाल से चोरी हुआ बिना नम्बर की ई-रिक्सा आटो जैसा ई रिक्सा लेकर एक लडका नादरा बस स्टैंड के थोडे आगे सपना लाज के पास लिये खडा है । कि सूचना तस्दीक हेतु तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना मंगलवारा भोपाल के उक्त अपराध में चोरी गया मसरूका होने से मौके पर आरोपी के कब्जे से बिना नम्बर का ई रिक्सा जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।हिकमतमली से पूछताछ पर आरोपी द्वारा उपरोक्त चोरी किये गये आटोरिक्शा के अतिरिक्त मुल्ला कालोनी के पास थाना निशातपूरा क्षेत्र तथा बोर्ड आफिस चौराहे की पार्किग थाना एमपीनगर भोपाल एवं भोपाल रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नम्बर 6 के बाहर से कुल 3 मोटर सायकल चोरी करना भी स्वीकार किया जो तीनो मोटर सायकलो को भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी के कब्जे से कुल कीमती मशरुका 3,40,000/- रूपये का जप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है । 

Related Articles